
खाटू धाम से लाया जाएगा श्री श्याम बाबा जी का भव्य स्वरूप, शोभायात्रा के रूप में की जाएगी नगर परिक्रमा
जालंधर कैंट, सैवी चावला/रमन जिंदल। “करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम” सेवा समिति की ओर से 24 मई दिन शनिवार को श्री श्याम बाबा जी का द्वादशी पावन अवसर जालंधर कैंट में बड़ी धूमधाम व श्रद्धा भावना के साथ मनाया जाएगा।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पावन अवसर पर खाटू धाम से श्री श्याम बाबा जी का भव्य स्वरूप जालंधर कैंट में लाया जा रहा है। 24 मई दिन शनिवार को ही इस भव्य स्वरूप की धार्मिक निशानों के साथ शोभायात्रा के रूप में नगर परिक्रमा की जाएगी उपरांत श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला न: 10 में भक्तजनों द्वारा भजन संकीर्तन किया जाएगा तथा समिति की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पावन कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्याम बाबा जी को निमंत्रण पत्र देते हुए उनके चरणों में कार्ड अर्पित करके किया गया है।
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बाबा का आलौकिक श्रृंगार, बाबा की मौरछड़ी व मुकुट मुम्बई से तैयार होकर आ रहा है जोकि देखने योग्य होगा।
समिति के सदस्यों ने समस्त नगर वासियों व भक्तजनों से विनती की है कि इस पावन पर अपनी हाजरी भर कर श्री श्याम बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर सम्मति के प्रधान कमल अग्रवाल, कुमार जैन, गुनदीप सिंह लांबा, सागर राव, भूषण अग्रवाल भूषी, पंकज शर्मा, कुणाल गर्ग, हिमांशु वत्स, राधा दास, करण अरोड़ा, राकेश कोचर, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि उपस्थित थे।





























