
सारे नगर को सुंदर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया, नगरवासियों ने जगह जगह लगाए अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत करके पेश की हिंदू-सिख एकता की मिसाल
जालंधर कैंट, एच एस चावला। अयोध्या धाम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री रामलीला कमेटी जालंधर कैंट की ओर से 21 जनवरी को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में रामभक्तों सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं तथा सामाजिक व धार्मिक आगूओं ने अपनी हाजरी लगवा कर प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।


शोभायात्रा मंदिर श्री बजरंग भवन से आरम्भ होकर कैंट के सभी बाजारों से गुज़रती हुई मंदिर में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में जहां सबसे आगे मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों पर युवा वर्ग श्री राम ध्वजों के साथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे, वहीं महलाएं भी भारी तादाद में श्री राम ध्वजों को हाथों में उठाए खुशी से प्रभु श्री राम जी के भजनों पर झूम रही थी।
शोभायात्रा के रूट पर नगरवासियों द्वारा अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर लगाये गये। सारे नगर को सुंदर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। शोभायात्रा यात्रा में बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों सहित हाथों राम नाम का ध्वजा पकड़े सैकड़ों भक्तों द्वारा लगाए जा रहे “जय श्री राम” “जय श्री राम” के जयघोषों से सारा नगर गूंज उठा।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) जालंधर छावनी की प्रबंधक कमेटी ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत करके हिंदू-सिख एकता की मिसाल पेश की। जिसके लिए श्री राम लीला कमेटी व मंदिर श्री बजरंग भवन के प्रबंधकों ने गुरुद्वारा सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी का तहदिल से धन्यवाद किया। कमेटी की ओर से शोभायात्रा में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों व सहयोगी सज्जनों को श्री राम नाम के सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया। आरती पश्चात कमेटी की ओर से प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया।
22 जनवरी को भी कैंट के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर भी नगरवासियों ने जगह जगह अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर लगाए तथा DJ लगाकर प्रभु श्री राम जी के भजनों पर नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिवम शर्मा, महेश गुप्ता, पुनीत शुक्ला, कनिष्क अग्रवाल, कीर्ति भूषण मेहता, राम अवतार अग्रवाल, दीपक सहगल, मनजीत पांडे, बृज गुप्ता, रजिंदर बांसल, मोहित शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राहुल माटी, राहुल अग्रवाल, रमन गुजराल, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान जोगिंदर सिंह टीटू, सविंदर सिंह वीरू, हरप्रीत सिंह भसीन, हरविंदर सिंह सोढी, जगमोहन सिंह जोगा, सतविंदर सिंह मिंटू , हरशरन सिंह चावला, अमरजीत सिंह, बावा मोहिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह लांबा, हरजीत सिंह पप्पू, जसप्रीत सिंह राजा, अवतार सिंह फौजी, जसप्रीत सिंह बंकी, हरिंदर सिंह मंगी, जतिंदर सिंह राजू , बिक्रम सिंह, मंदिर श्री बजरंग भवन के प्रधान भूषण अग्रवाल (भुषी), विकास अग्रवाल , राजीव कश्यप, अशोक कुमार, अशोक शर्मा, मनोज चोपड़ा, राकेश अग्रवाल, मधु सूदन, अनिल सिंघला, अनिल अग्रवाल, मुनीश अग्रवाल (टोनी), सागर , संजू अग्रवाल, किरण कुमार, गुरु दत्त , विजय गोयल, राज कुमार चौहान, रिंकू जैन, रोबिन सहित भारी संख्या में रामभक्त मौजूद थे।





























