
मंदिर श्री बजरंग भवन से शोभायात्रा का हुआ शुभारंभ, कई गणमान्य हस्तियों ने की शिरकत, प्रबंधकों ने स्वागत करते हुए किया सम्मानित
जालंधर कैंट, एच एस चावला/सैवी चावला। श्री रामलीला कमेटी (रजि.) जालंधर छावनी द्वारा श्रीराम विवाह के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नगर वासियों ने बड़ी तादाद में नतमस्तक होकर प्रभु श्रीराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर श्री बजरंग भवन से हुआ। इस पावन अवसर पर जालंधर शहर व जालंधर कैंट की कई धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक हस्तियों, जिनमें जालंधर नगर निगम के डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, आम आदमी पार्टी के नेता काकू आहलूवालिया, जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन, मंडल 17 के अध्यक्ष सागर जॉर्ज, डॉ. शालिनी पाल, कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला, मंडल कैंट भाजपा के प्रधान शिव दर्शन अबी व पप्पू गाखल ने शिरकत की, जिनका स्वागत करते हुए श्री रामलीला कमेटी के प्रधान शिवम शर्मा सहित समस्त कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सभी को सिरोपा डालकर व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।

मंदिर श्री बजरंग भवन से सभी अतिथियों द्वारा नारियल फोड़कर और रिबन काटकर विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। मंदिर प्रांगण से पूजा-अर्चना करते हुए बैंड-बाजों, ढोल नगाड़ों व तराशों के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और ऋषि-मुनियों के स्वरूप फूलों से सुशोभित रथों पर सवार होकर नगर परिक्रमा के लिए भक्तजनों सहित निकले। सारा नगर “जय श्री राम, जय श्री राम” के जयघोषों से गूंज उठा। शोभायात्रा के रूट पर नगर वासियों द्वारा अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर लगाए गए।

इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर सहित सारे नगर में सुंदर लाइटें व मनमोहक फूलों के साथ विशेष सजावट की गई थी। शोभायात्रा में प्रसुतित की गई मनमोहक झाकियां सभी लोगों को आकर्षित कर रहीं थी व कलाकारों द्वारा मधुर भजनों पर किये जा रहे नृत्य को सभी अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर रहे थे।

सारे नगर में नगरवासियों द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती उतार कर अपने आप को धन्य व सौभाग्यशाली माना जा रहा था। शोभायात्रा पूरे कैंट की परिक्रमा करते हुए स्थानीय बावड़ी धर्मशाला में जाकर संपन्न हुई, जहां पर विवाह समारोह का पूरा प्रबंध समाज सेवक श्री महेश गुप्ता और उनके परिवार की ओर से किया गया। श्री रामलीला कमेटी को ओर से आए हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। गुप्ता परिवार की ओर से विवाह समारोह के पावन अवसर पर नगरवासियों के लिए रात्रि भोज का विशेष प्रबंध किया गया था, जिसे श्रद्धा सहित सभी ने ग्रहण किया।

इस मौके पर मंदिर श्री बजरंग भवन के प्रधान भूषण अग्रवाल भूषी, राजेंद्र बांसल, रमन मित्तल, कनिष्क अग्रवाल कन्नू, हरसिमरन, मधुसूदन शर्मा, दीपक गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, बानू, मोहित शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, किरण कुमार, बोबी जिंदल, कुमार जैन, अश्विनी गर्ग, ओम प्रकाश मक्कड़, संजय कालरा, गणेश अग्रवाल, हनी शर्मा, एडवोकेट मुकल गर्ग, रवि शर्मा, एडवोकेट मनीषा जैन, रिकू जैन, संजय सहगल, विजय गोयल आदि उपस्थित थे।





























