
कार्यक्रम में आयोजित किए गए 2 स्तरों में सनातन धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी
जालंधर, एच एस चावला। विश्व सनातन धर्म सभा पंजाब का दुसरा अधिवेशन श्री अश्विनी सेखडी (अध्यक्ष) द्वारा 27/10/2024 रविवार को लवली यूनिवर्सिटी (LPU) में बड़े हर्षोल्लास से करवाया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता माननीय मंथली श्रीनिवासुलु जी (वरिष्ठ संरक्षक) एवं समाज सेवक द्वारा की गई। इस समागम में श्री राम गोपाल जी (संरक्षक) ने विशेष रूप से शिरकत की।

कार्यक्रम का आयोजन श्री राधाकृष्ण चैतन्य महाप्रभु मंदिर, मकसूदां बाई पास, बाबा बालक नाथ नगर, भगत सिंह कॉलोनी, जालंधर के प्रधान एवं विश्व सनातन धर्म सभा पंजाब के महासचिव श्री महेश गुप्ता जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंडी गोबिंदगढ़ से देवीदयाल जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), बठिंडा से राज लमबरदार जी (उपाध्यक्ष), अमृतसर से गुलशन महाजन जी (संगठन सचिव) एवं राजीव अनेजा जी, चण्डीगढ़ से भारद्वाज जी (आफिस इनचार्ज), बठिंडा से जय गोपाल गोयल जी (लीगल एडवाइजर), लुधियाना से दीपक जी एवं सतीश मल्होत्रा जी, समराला से कल्याण जी, बटाला से कुलभूषण जी, अश्विनी मल्होत्रा जी व महेशी जी तथा अपने जिले के अध्यक्ष, महासचिव एवं कार्यकरणी सदस्यों के साथ पहुंचे।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक करने के उपरांत पहला स्तर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दुसरा स्तर दोपहर 2.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें सनातन धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रबंधकों द्वारा सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना व शाम की चाय का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुंवर राज खन्ना, हरीश महेंद्रू , दिनेश पुरी, मनीषा जैन व स्मृति शर्मा को सन्मानित किया गया। महेश गुप्ता एवं कुंवर राज खन्ना ने संबोधित करते हुए “आइए मिल कर कदम बढ़ाएं और अपने सनातन धर्म का झंडा घर-घर लहराएं ” का जयगोष बुलंद किया।
ये कार्यक्रम को सभी गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति से सफलता पूर्वक संम्पन हुआ, जिसके लिए बुद्धीश अग्रवाल जी महासचिव विश्व सनातन धर्म पंजाब व आयोजक महेश गुप्ता जी (महासचिव) ने सभी का तहदिल से धन्यवाद किया।





























