7 फरवरी को अमृतसर से चल कर 8 फरवरी को प्रयागराज, 9 फरवरी को अयोध्या धाम व 10 फरवरी को वापिस अमृतसर पहुंचेगी
1100 यात्री महाकुंभ स्नान व अयोध्या धाम श्री राम लल्ला जी के दर्शन करके अपना जीवन सफला करेंगे
इस महान कार्य में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का तहदिल से किया धन्यवाद
जालंधर, एच एस चावला। प्रयागराज महाकुंभ के स्नान व अयोध्या धाम में श्री राम लल्ला जी के दर्शन हेतु विश्व सनातन धर्म सभा की ओर से विशेष उपराला किया जा रहा है। सभा की ओर से प्रयागराज के लिए स्पैशल ट्रैन का आयोजन किया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए सभा के महासचिव श्री महेश गुप्ता ने बताया कि इस स्पैशल ट्रेन यात्रा के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया, जिस दौरान इस महान कार्य के लिए केंद्रीय रेल मंत्री स. रवनीत सिंह बिटटू जी ने उन्हें स्पैशल ट्रैन मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। ये स्पैशल ट्रैन 7 फरवरी को अमृतसर से चल कर जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, खन्ना, मंडी गोबिंद गढ़, अंबाला व दिल्ली से होते हुए 8 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेगी। महाकुंभ स्नान व दर्शन करने के उपरांत 8 फरवरी को ही रात्रि अयोध्या धाम के लिए रवाना होकर 9 फरवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी। 9 फरवरी को श्री राम लल्ला जी के दर्शन करने उपरांत अयोध्या नगरी में स्थित धार्मिक स्थलों का भर्मण करने उपरांत 9 फरवरी को ही रात्रि वापसी होगी जोकि 10 फरवरी को अमृतसर पहुंचेगी।
महेश गुप्ता ने बताया कि पहली बार भक्तजनों के लिए स्पेशल ट्रेन बुक करवाई गई है, जिसमें 1100 यात्री AC 3 टायर ट्रेन की 18 बोगियों में सवार होकर महाकुंभ स्नान व अयोध्या धाम श्री राम लल्ला के दर्शन करके अपना जीवन सफला करेंगे। इस स्पैशल ट्रेन में खाने-पीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी तथा 5 साल से कम आयु के बच्चे अपने माता-पिता के साथ निशुल्क सफर कर सकेंगे। महेश गुप्ता ने इस महान कार्य में सहयोग देने वाले विश्व सनातन धर्म सभा के संरक्षक मैथली श्री निवास व श्री राम गोपाल, अध्यक्ष श्री अश्विनी सेखड़ी, पूर्व कैबेनीट मंत्री पंजाब, महासचिव बुधीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री राज गर्ग लंबड़दार व देवी दयाल पराशर, एग्जेक्युटिव सदस्य सुनील भारद्वाज, गुलशन महाजन, अश्विनी मल्होत्रा, अशोक मल्होत्रा, मनीषा जैन, सोनिया नय्यर, सुमृति शर्मा, कुंवर राज खन्ना, केवल कृष्ण चोपड़ा, शाम सुंदर आदि का तहदिल से धन्यवाद किया है।
इस स्पैशल ट्रेन यात्रा की बुकिंग हेतु भक्तजन जालंधर से महासचिव महेश गुप्ता 9814417468, श्याम सुंदर 9877544529, कुंवर राज खन्ना 9815608020, स्मृति शर्मा 7696555861, मनीषा जैन 7009875651, अमृतसर से गुलशन महाजन 9814109220, बटाला से राजेश अग्रवाल 9815105301, अश्विनी मलहोत्रा 9814181647, गुरदासपुर से केशव गोयल 9872882875, राजेश 9888760348, दीनानगर से राधेश्याम महाराज 9417651277, पठानकोट से नरेश अग्रवाल 981575342, सुजानपुर से नवनीत शर्मा 9888707670, लुधियाना से दीपक कुमार 9814415555, मंडी गोबिंदगढ़ से देवी दयाल पराशर मंडी 9815156928, सरहिंद से विनीत गुप्ता 9023328088, मोगा से एस के जैन 9876131448, बठिंडा से राम गर्ग लंबरदार 9216005757 से संपर्क कर बुकिंग करवा सकते हैं।





























