
फिरोजपुर, (PRIME INDIAN NEWS) :- रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने फिरोज़पुर स्थित गोल्डन ऐरो डिवीजन का दौरा कर भारतीय सेना की संचालन तैयारियों, सीमा प्रबंधन तथा मानवीय सहायता पहलों की समीक्षा की। दौरे के दौरान उन्होंने फिरोज़पुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया और वज्र कोर के अंतर्गत कार्यरत गोल्डन ऐरो डिवीजन द्वारा किए गए तेज़ और निःस्वार्थ राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की। उन्होंने सैनिकों के समय पर किए गए बचाव, चिकित्सीय सहायता और पुनर्वास प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सेना के “सेवा परमो धर्मः” के शाश्वत आदर्श को अभिव्यक्त करता है।

बरकी वॉर मेमोरियल पर श्री संजय सेठ ने 1965 के भारत–पाक युद्ध के वीर सैनिकों को सैन्य सम्मान सहित श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हुसैनीवाला स्थित समाधि स्थल पर जाकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन किया और उनके सर्वोच्च बलिदान के प्रति राष्ट्र की शाश्वत कृतज्ञता को दोहराया।

गोल्डन ऐरो डिवीजन मुख्यालय में मंत्री को संचालन तत्परता, अवसंरचना विकास, पूर्व सैनिक कल्याण तथा नशा-निरोधक अभियानों की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री सेठ ने सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा, सामाजिक स्थिरता और मानवीय सहायता कार्यों में सेना की बहुआयामी भूमिका की सराहना की तथा स्थानीय समुदायों के साथ समन्वय को सराहा।
उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन और सीमा क्षेत्र विकास में सैन्य–नागरिक समन्वय को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।





























