वार्डवासियों के भरपूर समर्थन से बदला चुनावी माहौल, कहा – भारी बहुमत से बनाएंगे विजयी
जालंधर, एच एस चावला। जालंधर नगर निगम के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 14 से “आप” प्रत्याशी मोंटू सभ्रवाल द्वारा निकाले गये रोड शो ने विरोधी खेमे में खलबली मचा के रख दी है। इस रोड शो में भारी संख्या में वार्डवासियों ने शिरकत की और मोंटू सभ्रवाल को अपना समर्थन देकर चुनावी माहौल बदल कर रख दिया।


रोड शो में जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज बीबा राजविंदर कौर थिआड़ा ने विशेष रूप में शामिल होकर लोगों को मोंटू सभ्रवाल के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया और विश्वास दिलाया कि जीत पश्चात वार्ड में विकास कार्य सहित जनहित कार्य पहल के अधार पर करवाये जाएंगे। वार्ड वासियों ने भी विश्वास दिलाया कि वह मोंटू सभ्रवाल को ही भारी बहुमत से विजयी बना कर नगर निगम जालंधर में भेजेंगे।





























