
कहा – मौजूदा पंजाब सरकार जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वालों के चेहरे जनता के सामने बेनकाब करे
जालंधर, एच एस चावला। भाजपा के वरिष्ठ नेता व कंटोन्मेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य,पुनीत भारती शुक्ला ने बीती रात भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री, नेशनल कौंसिल के मेंबर, के घर ग्रनेड से हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के अमन-चैन-शांति भाईचारे की पहरेदार है तथा भाजपा के नेता व कार्यकर्ता देश के लिए जीते हैं, वह देश विरोधी, समाज विरोधी तत्वों की ऐसी हरकतों का मुँह तोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटने वाले।

गौरतलब है कि बीती रात तक़रीबन 1.15 बजे भाजपा के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मनोरंजन कालिया के घर जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज़ पूरे इलाके में सुनाई दी और लोग दहशत में आ गए। मौके पर पुलिस अधिकारीयों ने पहुँच कर जांच शुरू कर दी है।
अभी यह कन्फर्म नहीं हुआ है की धमाका किस चीज से किया गया मगर घर के आंगन में कोई वस्तु फंकी गई जिससे दरवाजे कार के शीशे इत्यादि टूट गए और मोटरसाइकिल सहित और भी क्षति पहुंची है।
पुनीत भारती शुक्ला ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि पंजाब में ला एंड ऑर्डर की स्थिति बदहाल है, जिस कारण समाज विरोधी तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं। उन्होंने मौजूदा पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वालों के चेहरे जनता के सामने बेनकाब करे।





























