
जालंधर, एच एस चावला। भाजपा हाईकमान ने आज लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब के होशियारपुर, खडूर साहिब व बठिंडा से प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा हाईकमान पंजाब से 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। जिसके चलते अब तक कुल मिलाकर पंजाब में भाजपा हाईकमान द्वारा 9 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा जा चुका है। आज घोषित हुए प्रत्याशियों में होशियारपुर लोकसभा सीट से श्रीमती अनीता सोमप्रकाश, खडूर साहिब से श्री मंजीत सिंह मन्ना तथा बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू (IAS) को चुनावी मैदान में उतारा है।





























