
महाराजा अग्रसेन मार्ग के निर्माण के साथ सूर्या एंक्लेव की सड़कें व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को रिपेयर करने की मांग की
जालंधर, एच एस चावला। फेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के चेयरमैन स. रमणीक सिंह रंधावा से मुलाकात करके उन्हें एक मांगपत्र दिया, जिसमें पुराने जालंधर शहर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला महाराजा अगरसैन मार्ग का शीघ्र निर्माण करने तथा सूर्या एनक्लेव की स्ट्रीट लाइटों तथा सड़कों की रिपेयर करने की मांग की गई।

सोसायटी के सदस्यों ने चेयरमैन रंधावा को जानकारी देते हुए बताया कि स्ट्रीट लाइटें ना जगने के कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तथा सड़कों में पड़े गड्डों के कारण आए दिन कोई ना कोई एक्सीडेंट होता रहता है। उन्होंने कहा कि जब तक नयी सड़कों का निर्माण या म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को ट्रांसफर नहीं हो जाता तब तक कम से कम गड्डों को भरवा दिया जाए व स्ट्रीट लाइटों की रिपेयर कर चालू की जाएं।
सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि 120 फुट रोड पर जो कब्जे हैं उसमें ट्रस्ट ने दो-दो मरले के प्लॉटों का मता पास किया है, उनको देकर शिफ्ट कराया जाए और सड़क को चालू किया जाए और रास्ते में आने वाली धर्मशाला का जो लैंड एक्विजिशन कलेक्टर ने क्लेम पास किया गया है, उनका भी भुगतान किया जाए और जो रास्ते में आने वाली फैक्ट्री के साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के साथ समझौता हुआ है। उसके अनुसार उनका भुगतान करके 30 फीट जगह खाली कराई जाए और सड़क को चौड़ा किया जाए जिससे कि पूरे जालंधर शहर को इसका लाभ होगा और हाईवे का इसके साथ पुराना जालंधर जुड़ जाएगा और ट्रैफिक की समस्या में भी काफी सुधार होगा।
सोसायटी के सदस्यों की पूरी बात सुनने के बाद ट्रस्ट के चेयरमैन स. रमणीक सिंह रंधावा ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही स्ट्रीट लाइट चालू करवा देंगे व सड़को के पड़े गड्डों को भी भरवा देंगे। इसके साथ साथ म्युसिपल कारपोरेशन को ट्रांसफर करने की कानूनी कारवाई भी जल्द करवाएंगे ताकि नयी सड़कें जल्दी बन सकें। इस सबंधी उन्होंने मौके पर अधिकारियों को जल्द करवाई करने के निर्देश जारी किए।
इस मौके फेडरेशन के प्रेसिडेंट राजन गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट श्री एम एल सहगल, निपुण जैन, सुनील जैन, वी के बांसल व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी आत्म प्रकाश सिंह बबलू तथा हरचरण सिंह मौजूद थे।





























