
जालंधर छावनी सहित देश के सभी कैंटोनमेंट में अंग्रेजों के कानूनों के गुलामी वाले अंश मिटाने के लिए भारत सरकार कर रही है कार्य – पुनीत भारती शुक्ला
बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुनील सोल व सीईओ ओमपाल सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं देने व छावनी को सुंदर बनाने में रखते हैं विशेष
जालंधर कैंट, एच एस चावला/एस एस चावला। जालंधर छावनी कैंटोनमेंट बोर्ड में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुनील कुमार सोल की अध्यक्षता व सीईओ ओमपाल सिंह की रहनुमाई में बड़े स्तर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें नगरवासियों सहित छावनी क्षेत्र के गणमान्य लोग भारी तदाद में शामिल हुए।

इस मौके भारत सरकार द्वारा मनोनीत कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कैंटोनमेंट बोर्ड के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। कैंटोनमेंट बोर्ड स्कूल NCC व स्काउट कैडिट द्वारा श्री शुक्ला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस मौके पुनीत भारती शुक्ला ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। समारोह में उपस्थित नगरवासियों को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि भारत के कैंटोनमेंट में अभी भी अंग्रेजों के काले कानून के अंश मौजूद हैं व इसके कारण छावनी की सिविल जनता को काफी समस्याओं व परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें मुख्य रूप से विभाजन के बाद पाकिस्तान से उजड़ कर आए लोगों को रिहैबिलिटेश डिपार्मेंट (पुनर्वास महकमे) द्वारा दी गई जमीनों का मामला, लोगों को लीज पर मिली जमीनों के एस.टी.आर रेट पर किराए का मसाला, छावनी में बंद रजिस्ट्रीओं, जमीन के मालिकना हक के अलावा और कई कानूनी अड़चनें पेश आती हैं, व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहुलतों का लाभ छावनी निवासियों को नहीं मिल पाता।
इसके बारे में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि वह देश में अंग्रेजों के गुलामी के अंतिम अंश तक को मिटाकर रहेंगे।इसी पर काम करते हुए भारत सरकार भारत में मौजूद छावनी क्षेत्रों को पास की नगर पालिकाओं पंचायत म्यूनिसिपल कमेटी में शामिल करने पर कार्य कर रही है।

बोर्ड अध्यक्ष सुनील सोल व सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड श्री ओमपाल सिंह की तारीफ करते हुए शुक्ला ने कहा कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ओमपाल सिंह छावनी में जनता को बेहतर सफाई, स्वास्थ्य व पढ़ाई के क्षेत्र के साथ-साथ बाग-बगीचों व छावनी को सुंदर बनाने में विशेष रुचि रखते हैं, जिसके लिए जनता की तरफ से उन्हें धन्यवाद दिया गया।
सीईओ ओमपाल सिंह जी ने अपने संबोधन में छावनी के लोगों को बोर्ड की तरफ से बेहतर सुविधाओं देने की बात कही व साथ ही उन्होंने छावनी वासियों को सफाई व पर्यावरण को बेहतर बनाने में कैंटोनमेंट बोर्ड का सहयोग देने के लिए कहा। इस मौके पर कैंटोनमेंट बोर्ड गर्ल्स व बॉयज स्कूल के मेधावी छात्रों ने रंगारंग व देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिन्हें सीईओ ओमपाल सिंह जी ने विशेष तौर पर पुरस्कारित किया।
इस मौके पर ब्रिगेडियर श्री वर्मा, पूर्व सीईओ पुरुषोत्तम लाल, प्रोफेसर डॉ अश्विनी भार्गव, प्रोफेसर डॉ मधुरिमा भार्गव, डॉ ज्योति भार्गव डॉक्टर धनंजय भार्गव, श्रीमती अनुराधा शुक्ला, प्रिंसिपल राजीव सेखड़ी, पूर्व प्रिंसिपल श्रीमती रूपेंद्र कौर व सुभाष चंद्र अरोड़ा, पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, सुरेश कुमार भारद्वाज, रजिंदर सोनकर व हरविंदर सिंह पप्पू, कैंट भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव दर्शन अबी, श्री कीर्ति भूषण मेहता, श्री जेपी गुप्ता, एडवोकेट मनीषा जैन, श्रीमती मीनू शर्मा व श्री सुभाष थापर सहित छावनी के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच का संचालन रवि कांत व मैडम आशा दुआ ने बखूबी निभाया।





























