
नगर में निकाली जाएगी 97वीं वार्षिक विशाल शोभा यात्रा, कई धार्मिक-समाजिक व राजनीतिक हस्तियां करेंगी शिरकत
जालंधर, एच एस चावला/सैवी चावला। नवयुवक वाल्मीकि सभा (रजि.) हैड क्वाटर मुहल्ला नं. 30, जालंधर कैंट की ओर से हर वर्ष की तरह त्रैकालदर्शी, आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी का प्रगट उत्सव आश्विन शरद्वपूर्णिमा तिथि 7 अक्तूबर 2025 दिन मंगलवार शाम 5.04 बजे बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रगट दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष 97वीं विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी नगर वासी सादर आमंत्रित हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए सभा के प्रधान भारत बत्रा ने बताया कि इस उपलक्ष्य में 22 सितम्बर 2025 से 5 अक्तूबर 2025 तक रामायण पाठ शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक पंडित संतोष कुमार पांडे जी द्वारा किया जाएगा।
6 अक्तूबर 2025 दिन सोमवार को शाम 7:04 बजे मूर्ति पूजन होगा, जिसमें श्री विक्की जी, हिचकी रेसट्रोरेंट, दीप नगर, जालंधर कैंट मुख्य अतिथि होंगे।
7 अक्तूबर-2025 दिन मंगलवार दोपहर 1:04 बजे पर लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूर्व पार्षद श्री अविनाश शर्मा जी मुख्य अतिथि होंगे।
झण्डे की रस्म शाम 5:04 बजे सांसद स. चरनजीत सिंह चन्नी जी (पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब) के द्वारा की जाएगी।
शोभा यात्रा का उद्घाटन शाम 5:34 बजे विधायक स. परगट सिंह जी द्वारा किया जाएगा।
शोभा यात्रा की रहनुमाई शाम 5:35 बजे श्री चंदन ग्रेवाल जी (चेयरमैन) पंजाब सरकार व श्री एम. एफ. फारुकी जी ADGP करेंगे।
समूह वाल्मीकि बुर्जुगों व नवयुवक वाल्मीकि सभा के सदस्यों व विशेष अतिथि श्री ओमपाल सिंह जी (CEO) जालंधर कैंट द्वारा रात 8.04 बजे पुरस्कार वितरण किये जायेंगे।
भारत बत्रा ने बताया कि इस पावन अवसर पर नगर की सभी प्रमुख संस्थाएं, कैंट वाल्मीकि सभा, भगवान वाल्मीकि तीर्थ सुन्दरता सफाई अभियान (जालंधर), भगवान वाल्मीकि सेवा सोसायटी, नौजवान वाल्मीकि सभा, मुहल्ला नं. 32, वाल्मीकि सभा (लाल कुर्ती, जालंधर कैंट), नवयुवक वाल्मीकि सभा, तोपखाना बाजार, नवयुवक वाल्मीकि सभा, MH कालोनी, वाल्मीकि सभा, भूर मंडी, वाल्मीकि सभा, MES कालोनी, नौजवान वाल्मीकि सभा, संसारपुर व धीना, वाल्मीकि सभा, मुहल्ला नं. 20-24, वाल्मीकि सभा, दीप नगर, प्राचीन भगवान वाल्मीकि मन्दिर कमेटी,गढ़ा, मंदिर श्री बजरंग भवन प्रबंधक कमेटी, श्री रामलीला कमेटी, श्री बांके बिहारी मण्डल, जय गणपति सेवा सोसायटी, श्री गणपति उत्सव सेवा मण्डल, श्री तुलसी महावीर मंदिर,मुहल्ला नं. 27, नवयुवक सेवा सोसायटी,मुहल्ला नं. 21-25, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, श्री गुरू शिव नारायण धर्मशाला कमेटी, बारबर यूनियन सैन सभा, धर्म जागरण समन्वय, जालंधर महानगर, सैंटर वाल्मीकि सभा (International, U.K.), भगवान वाल्मीकि प्रभात फेरी सभा, CT गरुप ऑफ इंस्टीट्यूट, जालंधर अपना पूर्ण सहयोग दे रही हैं।
नवयुवक वाल्मीकि सभा (रजि.) हैड क्वाटर मुहल्ला नं. 30, जालंधर कैंट के समस्त पदाधिकारीयों व सदस्यों ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट उत्सव पर आप घरों व दुकानों पर दीपमाला करें।
इस पावन अवसर पर श्री विजय वैश Ex. D.S.O., श्री बलदेव अटवाल Advocate, श्री राज कुमार अटवाल A.C.P., श्री गौतम वैश ETO, श्री भारत भूषण वैश Architect ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।





























