नई दिल्ली, (PRIME INDIAN NEWS) :- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 7 विधायकों ने टिकट न मिलने के कारण नाराज़गी जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनमें महरौली, त्रिलोकपुरी, जनकपुरी, बिजवासन, पालम, आदर्श नगर, कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट शामिल हैं।
महरौली के विधायक नरेश यादव ने लिखा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने पत्र जारी कर अपने कारण भी बताए हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है।
गौरतलब है कि दिल्ली में सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।





























