
जालंधर, एच एस चावला। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा की गई एक अनूठी पहल के तहत, पंजाब कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 30 प्रशिक्षुओं को मातृ-शिशु केयर गिवर की ट्रेनिंग प्रदान की गई ।
कोर्स के समापन पर, यहां जिला प्रशासकीय परिसर में एक साधारण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अपर्णा एम.बी. (आई.ए.एस.), श्रीमती समीधा और सहायक कमिश्नर (यू.टी.) मुकिलन आर. विशेष रूप से उपस्थित रही और उन्होंने अभ्यर्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
तीन महीने के इस कोर्स के दौरान, प्रशिक्षुओं को नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस पहल का उद्देश्य रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करके महिलाओं को सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम यूनिट के सूरज कलेर आदि भी उपस्थित थे।





























