
जालंधर, एच एस चावला। जालंधर में कंपनी बाग चौंक के पास स्थित Imperial Medical Hall में तेजधार हथियार के बल पर दिन दिहाड़े लूट का मामला सामने आया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित नरेश ने बताया 2 युवक दुकान पर आए थे। इस दौरान बाहर एक किरपाण हाथ में लेकर खड़ा था। पीड़ित ने बताया कि लुटेरे दुकान से 45 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। लुटेरे स्पलेंडर बाइक पर आए थे। उस दौरान दुकान में ग्राहक ज्यादा नहीं थे। पीड़ित नरेश ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे कहा कि उसके पास पिस्तौल है, जिसे चलाने पर वह मजबूर ना करे। इस दौरान हाथ में तेजधार हथियार लिए दूसरे व्यक्ति के गले से नगदी निकाल ली, जिसे लेकर लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच करते हुए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।





























