ਦੇਸ਼ਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

जालंधर कैंट में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया विजयदशमी महोत्सव, हजारों की संख्या में पहुंचे नगर वासी

धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकत, श्री राम लीला कमेटी ने किया सम्मानित

जालंधर कैंट, एच एस चावला/सैवी चावला। श्री राम लीला कमेटी (रजि.) जालंधर कैंट की ओर से विजयदशमी महोत्सव कैंट की दशहरा ग्राउंड में बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा सहित मनाया गया। इस अवसर पर
कैंट क्षेत्र एवं साथ लगते गांव सहित आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में लोगों के साथ साथ धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक हस्तियों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत करके प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस पावन अवसर पर विशेष रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, हलका विधायक परगट सिंह, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़, कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर एस के सोल, सीईओ ओमपाल सिंह, अकाली नेता हरजाप सिंह संघा, विधानसभा हल्का जालंधर कैंट के सीनियर नेता जसवंत सिंह पप्पू गाखल, भाजपा नेता अशोक सरीन, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल, भाजपा नेता सागर जॉर्ज, आप नेता काकू आहलूवालिया, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिटटू, परमजीत सिंह रायपुर सहित नगर कई गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित हुए, जिनका श्री रामलीला कमेटी के चेयरमैन महेश गुता, प्रधान शिवम शर्मा, सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला, कनिष्क अग्रवाल एवं सम्स्त कमेटी सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत करते हुए सभी अतिथियों को चुनरी डालकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दशहरा ग्राऊंड को बहुत ही बड़िया एवं आकर्षित तरीके से सजाया गया था, म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति के लिए विशेष स्टेज तैयार की गई थी। राम, लक्ष्मण व हनुमान एवं रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के स्वरूपों ने अपनी अपनी सेना के साथ ग्राउंड का भृमण करते हुए, ग्राउंड में ही बनाई गई विशेष स्टेज पर युद्ध किया। सर्वप्रथम जय श्रीराम के जयकारों के साथ पवन पुत्र हनुमान द्वारा लंका दहन किया गया, उसके पक्षात कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण दहन किया गया। जय श्री राम, जय श्री राम के जयघोषों से सारा आसमान गूंज उठा। इस मौके बहुत ही शानदार आतिशबाजी का नजारा देखने योग्य था, जिसका उपस्थित लोगों ने खूब आनंद लिया।

विशेष रूप से उपस्थित सभी अतिथियों ने कैंट वासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हैं श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों द्वारा किये गए इस भव्य समारोह की सराहना की। चेयरमैन महेश गुप्ता व प्रधान शिवम शर्मा द्वारा सभी मुख्य अतिथियों, सभी सहयोगी संस्थाएं, सभी नगरवासियों सहित पुलिस प्रशासन, आर्मी प्रशासन एवं कैंटोनमेंट बोर्ड प्रशासन का तहदिल से धन्यवाद किया गया।

इस मौके पर स्वामी पुनीत पाठक जी, राजिंदर बांसल, डॉ. शालिनी पाल, मनीषा जैन, दीपक सहगल, संजय सहगल, कनिष्क अग्रवाल, बृज गुप्ता, रिंकू जैन, ओम प्रकाश शर्मा, मोहित शर्मा, हरसिमरन सिंह, शिव दर्शन अब्बी, अश्विनी गर्ग, जगमोहन वर्मा, ओम प्रकाश मक्कड़, भूषण अग्रवाल भूषी, विजय गोयल, रमन मित्तल, आशु, सुधीर काकर,दीपक गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, बानू, किरण कुमार, बोबी जिंदल, कुमार जैन, विजय गोयल, गणेश अग्रवाल, हनी शर्मा, एडवोकेट मुकल गर्ग, रवि शर्मा, कमल अग्रवाल, हरपिंदर सिंह हैपी आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन मधुसूदन शर्मा, सिवल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला एवं एडवोकेट मनीषा जैन ने बाखूबी निभाते हुए दशहरा ग्राउंड में चल रहे एक-एक दृश्य को लोगों के समक्ष पेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button