
कुछ दूरी पर है मंदिर, महिलाएं व बचियाँ भी करती हैं कार पार्किंग, हमारी बहु बेटियों का भी यहीं से है आना जाना – डा. हरजसलीन कौर/पूनम/मोहित अरोड़ा
सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला से लगाई गुहार, कहा- हमारी भावनाओं को समझते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करके हमारा साथ दें
इस ठेके को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर खोलने की उच्च अधिकारियों से करेंगे बातचीत – पुनीत भारती शुक्ला
जालंधर कैंट, एच एस चावला। जालंधर कैंट सब्जी मंडी की बैक साइड में बनी कार पार्किंग के रास्ते पर शराब का ठेका खोलने का स्थानीय लोगों ने जबरदस्त विरोध किया है। विरोध करने वालों में डॉ. हरजसलीन कौर, मोहित अरोड़ा, पूनम, कुलदीप कौर, जतिन्द्र सिंह, कमल कुमार प्रधान रामा मंदिर, गुरमीत सिंह, अरविंदर कौर, जसकरन सिंह, विजय कुमार, परमजीत, राहुल, दिनेश, कमल बिल्ली, प्रिया, नंदिनी, अजय कुमार, शिवांश, सुमन, विजय कुमार, सौरभ, गौरव, माही, प्रीतम, नीलय, मेघा, अमरीश गिल, रीना राज, मीनाक्षी, संतोष, रीना, नीना, विनय आदि शामिल थे।


इस मौके डॉ. हरजसलीन कौर, पूनम व मोहित अरोड़ा ने कहा कि इस पार्किंग स्थल के साथ लोगों के घर है और कुछ दूरी पर मंदिर है और इस रास्ते से ही लोगों खास करके बहु बेटियों को आना जाना पड़ता है। ऐसे में यहां शराब का ठेका खोलना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इस पर एतराज़ जताते हुए हमने कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ को लिखती रूप में पत्र दिया है। रामा मंदिर के प्रधान श्री कमल कुमार चौहान ने कहा कि शराब का ठेका पब्लिक प्लेस से हटकर होना चाहिए, जिससे कि किसी को कोई दिक्कत व परेशानी न हो।

उन्होंने सिविल सदस्य श्री पुनीत भारती शुक्ला से भी गुहार लगाई है कि हमारी भावनाओं को समझते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करके हमारा साथ दें। वहीं जब इस बारे में श्री पुनीत भारती शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अभी दिल्ली में किसी कार्य सबंधी आये हुए हैं और वह कल कैंट पहुँच कर सभी भाई-बहनों से मिलेगें और इस ठेके को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर खोलने की उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने मुझे पब्लिक का नुमाइंदा बना कर कैंट वासियों की सेवा करने के लिए भेजा है और कैंट वासियों के हितों के लिये आवाज़ बुलंद करना मेरा सर्वप्रथम कर्तव्य है, जिसके लिये मैं सदैव तत्पर रहूँगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कैंट बस स्टैंड के निकट स्थित माता पार्बती सत्संग भवन के निकट शराब का ठेका खोलने पर विरोध हो चुका है, जिसे कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल सदस्य श्री पुनीत शुक्ला ने हस्तक्षेप करके वहां ठेका नहीं खुलने दिया था। यही नहीं बीते दिनों ओल्ड चर्च रोड पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने बनी पार्किंग के साथ भी शराब का ठेका खुलने पर लोगों ने विरोध किया था, जिस पर श्री शुक्ला ने वहां ठेका न खुलने का आश्वासन दिया था और अब सब्जी मंडी की बैक साइड में बनी पार्किंग की मेन एंट्री पर शराब का ठेका खोलने का विरोध हो रहा है, जिस पर श्री शुक्ला ने आश्वासन दिया है कि इस ठेके के लिये कोई अन्य उपयुक्त स्थान ही देखा जाएगा।





























