
पुलिस द्वारा घटना की हर एंगल से की जा रही है जांच, लुटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे – ACP बबनदीप सिंह
जालंधर कैंट, एच एस चावला। जालंधर कैंट के दीप नगर में स्थित रामबाग के निकट स्टेट बैंक आफ इंडिया के ATM से 13.82 लाख रुपये लूट कर लुटेरे फरार हो गए। लुटेरों ने सोमवार तड़के करीब 3.15 बजे वारदात को अंजाम दिया जोकि एक स्विफ्ट कार में आए थे।
दो नकाबपोश लुटेरे शटर तोड़कर ATM कैबिन के भीतर घुसे और उन्होंने सबसे पहले CCTV कैमरों पर स्प्रे कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने गैस कटर की मदद से ATM को काटा और 13.82 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

ACP कैंट बबनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है व आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार लुटेरे जालंधर-अमृतसर हाईवे की ओर निकल गए। पुलिस ने दिनभर ओल्ड फगवाड़ा रोड पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज को भी चैक किया है, जिससे लुटेरों के बारे में कुछ जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि लुटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
गौरतलब है कि जिस ATM की लूट की गई, वहां न ही सुरक्षा कर्मचारी था और न ही ATM काटने पर सायरन बजा। ये ATM बाजार के एकदम कोने में है और इसके सामने श्मशानघाट है। जांच में सामने आया है कि इस ATM के आसपास कहीं भी CCTV कैमरे नहीं लगे हैं।
यही नहीं ATM की सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं था। पुलिस का मानना है कि लूट से पहले इसकी रेकी की गई थी। लुटेरों को पता था कि वे किस समय आसानी से लूट कर सकते हैं और वहां से फरार होकर किस रूट से निकलेंगे।





























