
चंडीगढ़, (PRIME INDIAN NEWS) :- आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को CISF की महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से सांसद बनी कंगना दिल्ली जाने वाली उड़ान में सुरक्षा जांच के बाद जैसे ही आगे बढ़ीं वहां तैनात महिला कुलविंदर कौर ने जोर से थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने कुलविंदर कौर को हिरासत में ले लिया है। इस मौके कुलविदंर कौर ने कहा कि कंगना ने किसान आंदोलन के चलते कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए लेकर महिलाएँ धरने में आती हैं। कुलविंदर कौर ने कहा कि इस आंदोलन में उसकी माँ भी थी, जिसे लेकर उसे गुस्सा था।





























