
जालंधर, एच एस चावला। पंजाब में सर्दी के बढ़ते ही कोरोना के केस भी सामने शुरू हो गए हैं, जिसके चलते जालंधर में पिछले कुछ दिनों में 4 के करीब केस आ चुके हैं, जिसे लेकर जालंधर सेहत विभाग द्वारा कुछ हिदायत जारी कर दी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए महिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. शोबना बांसल ने बताया कि एक साल में 6 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 4 नए के अब दोबारा आए हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले अगर किसी को खांसी जुकाम, सर्दी लगती और बुखार होता है तो इसको लेकर पैनिक ना हो। इसका टेस्ट करवा इसकी जांच करवाई जाए और अपने स्तर पर दवाई ना खाएं बल्कि डॉक्टर को चैक करवाएं और उसके बाद ही कोई दवाई लें।
डा. शोबना बांसल ने बताया कि कोरोना को लेकर सिहत विभाग की तरफ से तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है लेकिन इतने केस नहीं आएं हैं, जिसे लेकर लोगों को डरने की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहने और अगर कुछ भी ऐसा सामने आए तो उसकी जांच अवश्य करवाएं।





























