
जालंधर कैंट, एच एस चावला। कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर की ओर से कैंट के जवाहर गार्डन में 17 मार्च 2024 को होने वाले फ्लावर शो में भारत सरकार द्वारा मनोनीत सिविल सदस्य श्री पुनीत भारती शुक्ला को निमंत्रण कार्ड पर नजरअंदाज करने की गलती को सुधार लिया गया है। कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों द्वारा अपनी गलती को सुधारते हुए पुराने कार्डों को नष्ट कर नये कार्ड छपवाए गये हैं।


गौरतलब है कि सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुनील कुमार सोल को इस सबंधी पत्र लिख कर कहा था कि बोर्ड कार्यालय द्वारा भारत की संवैधानिक रचना को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है, जिसके बाद बोर्ड कार्यालय ने तुरंत इस गलती का सुधार किया।

जब इस बारे में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका नाम छापने या न छापने से कोई फर्क नहीं पड़ता परंतु कैंटोनमैंट बोर्ड जालंधर में लोकतांत्रिक परंपराओं व प्रावधानों का हनन करना गैरजिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह की रहनुमाई में देश की समस्त छावनियों में लोगों को लोकतांत्रिक हकों का पूर्ण लाभ लेने के लिए बहुत कार्य कर रही है। पुनीत भारती शुक्ला ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है जब देश की समस्त छावनियों के निवासी भारत के लोकतंत्र के प्रावधानों, जो पंचायतों, म्यूनीसिपल कमेटीयों व नगर निगमों में रहने वाले नागरिकों को प्राप्त होते हैं, वह हक उन्हें भी प्राप्त होंगे।





























