उपरांत भजन संकीर्तन का भी किया गया आयोजन, बड़ी तादाद में भक्तजनों ने नतमस्तक होकर लिया आशीर्वाद
जालंधर कैंट, (सैवी चावला/रमन जिंदल) :- “करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम” सेवा समिति की ओर से जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई। ये निशान यात्रा बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से प्रारंभ होकर सारे नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर प्रांगण में संम्पन हुई। इस निशान यात्रा में नगर वासियों सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी तादाद में भक्तजनों ने अपनी हाजरियां भरते हुए नतमस्तक होकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। सारा नगर जय श्री श्याम, जय श्री श्याम के जयघोषों से गूंज उठा जो नज़ारा देखने योग्य था।

इस पावन अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल व शिरोमणि अकाली दल के नेता हरजाप सिंह संघा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। सेवा समिति की ओर से सभी अतिथियों को श्याम पताका व मोर छड़ी देकर सम्मानित किया गया। निशान यात्रा के रूट पर नगर वासियों, दुकानदारों व धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के लंगर स्टाल लगाये गये। सेवा समिति की ओर से सभी को धन्यवाद करते हुए सम्मानित किया गया।

निशान यात्रा की समाप्ति उपरांत मंदिर प्रांगण में भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व प्रसिद्ध भजन गायकों सहित भक्तजनों के श्री श्याम बाबा जी जे भजनों का गुणगान करते हुए उपस्थित संगत को प्रभु चरणों से जोड़ा। सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस महान कार्य में मंदिर श्री बजरंग भवन के प्रधान भूषण अग्रवाल, बांके बिहारी मंडल, आरएसएस का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके लिए हम सभी का तहदिल से ध्यावाद करते हैं।

इस पावन अवसर पर सेवा समिति की ओर से भण्डारे का भी आयोजन किया गया, जिसे भक्तजनों ने श्रद्धा सहित ग्रहण करके प्रभु का शुकराना किया। इस महान कार्य में सेवा समिति के प्रधान कमल अग्रवाल, गुणदीप सिंह लांबा, सागर राव, गुहान राव, राकेश कोचर, कुनाल गर्ग, करण अरोड़ा, पंकज शर्मा, हिमांशु वत्स, राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग, हिमांशु खोसला, गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि अपनी अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाई ओर सभी सहयोगी संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों का तहदिल से आभार व्यक्त किया।





























