
जालंधर, एच एस चावला। 2 पंजाब एनसीनी बटालियन में वार्षिक एएनओ सम्मेलन का आयोजन किया गया और तीन एएनओ को पदोन्त कर सम्मेलन का समापन किया । 25 विभिन्न शिक्षण संस्थानों से एसोसिएट एनसीसी अफसर और केयर टेकिंग अफसर सम्मेलन में भाग लेने के लिये एकत्रित हुये।

सम्मेलन में आगामी एनसीसी की विभिन्न परिक्षायें, आर्मी अडेचमेन्ट कैम्प, कैडेटों को ड्रेस अलाउअन्स जलपान भत्ता का इलेक्ट्रानिंक बैंक ट्रान्सफर, एएओं के विभिन्न कोर्स आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। सम्मेलन के चेयरमैन कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 2 पंजाब एनसीसी बटालियन ने अध्यक्षता की।

कर्नल बिनोद ने बताया एएनओ और सीटीओ एनसीसी का आधार स्तम्भ है। एकता और अनुशासन के मूल मन्त्र के साथ कैडेटों का चरित्र निर्माण करे और उन्हें कैरियर के विभिन्न विकल्पों से अवगत कराये। आर्मी, नवी , एयरफोर्स में अफसर और अग्निवीर की विभिन्न परिक्षाओं के लिये प्रेरित करें। कैडेटों को पैरा मिलेट्री फोर्स और पंजाब पुलिस में अफसर अथवा कास्टेबल बनने के लिये प्रेरित करें।

चेयरमैन कर्नल जोशी ने कहा 2 पंजाब एनसीसी बटालियन राष्ट्र की सबसे पुरानी एनसीसी बटालियन है इसके गौरवशाली इतिहास से कैडेटों को अवगत कराये। राष्ट्र के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है उन्हें सही मार्गदर्शन दिखाने की हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। सम्मेलन के उपरात थर्ड अफसर पवन कुमार गवर्नमेंट सीनियर सेकन्डेरी स्कूल सैमराई जंडियाला, थर्ड अफसर दीपिका दुआ गर्वमेन्ट सीनियर सेकन्डेरी स्कूल गाखल धालीवाल और थर्ड अफसर धर्मेन्द्र कुमार मीना केन्द्रीय विद्यालय न.3 को सेकंड अफसर की पदोन्ति प्रदान की गई।
पदोन्ति के लिए ऑफिसर ट्रैनिंग एकेडमी ग्वालियर या ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी काम्टी मध्यप्रदेश में रिफ्रेशर कोर्स अनिवार्य होता है। तीन-चार वषों की अथक मेहनत और एनसीसी में ईमानदारी पूर्ण कार्य पर यह पदोन्ति होती है। कमान अधिकारी ने सेकेंड अफसर दीपिका दुआ को लेक्चरार बनने पर बहुत बॅंधाईयां दी। सम्मेलन का समापन एनसीसी गीत और भोजन के साथ समाप्त हुआ।





























