
जालंधर, एच एस चावला। 10 दिवसीय सयुंक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर डी ए वी विश्वविद्यालय में चल रहा है जिसमें 600 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे है। कैम्प के तीसरे दिन, बिग्रेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल, ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जालन्धर ने कैम्प का दौरा किया। बिग्रेडियर अजय तिवारी ने एसोसिएट एनसीसी अफसरों और भारतीय थलसेना के प्रशिक्षकों से मुलाकात की। उसके बाद, कैम्प कमांडेंड कर्नल विनोद जोशी ने वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण पर ग्रुप कमांडर को विस्तृत जानकारी दी। बिग्रेडियर अजय ने एनसीसी को अधिक मजबूत करने हेतु सार्थक सुझाव दिये। एनसीसी ग्रुप कमांडर ने 600 एनसीसी कैडेटों से उद्भोदन में बताया लग्न और मेहनत से कैम्प में सैन्य ट्रेनिंग ले।

राष्ट्रीय थलसेना कैम्प के प्रशिक्षण ले रहे कैडेटो को बताया सफलता और निराशा जीवन का अंग है आपने नाम, नमक और निशान के लिये अपना सर्वोतम प्रदर्शन करना है। इस भीष्ण गर्मी में घंटों केडेट सैन्य ट्रेनिंग ले रहे है इसका लाभ कई क्षेत्रों के आगामी वर्षों में मिलेगा। इन्टर ग्रुप प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना चयन कराये। बिग्रेडियर अजय ने डी ए वी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. मनोज कुमार से भेंट वार्ता पर रोजगार के अनुसार शिक्षा और विश्वविधालय द्वारा उठाये गये नये कदमों की प्रशंसा भी की।

कैम्प प्रबंधन, ट्रेनिंग गेस्ट लेक्चर और सैन्य रहन सहन् पर कैडेटों द्वारा ग्रुप कमांडर को विस्तृत जानकारी दी गई| बिग्रेडियर अजय तिवारी ने गर्ल्स कैडेटों के साथ लंच किया और अपने सैन्य जीवन के 36 साल साझां किये और कैम्प में सुधार के लिए सुझाव भी पूछे। बेहतरीन कैम्प संचालन के लिये 2 पंजाब एनसीसी बटालियन को शाबासी दी।





























