अर्धजली लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

जालंधर, एच एस चावला। जालंधर के बस्ती बाबा खेल इलाके के साथ लगते नाखां वाला बाग में एक व्यक्ति की अर्थ जली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई।
जानकारी के मुताबिक आज करीब 12 बजे एक राहगीर वहां से गुजर रहा था तो उसने वहां पर एक अर्ध जली लाश देखी। इसके बाद पूरे इलाके में जहां सनसनी फैल गई वही लोग दहशत में आ गए। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे जांच शुरू कर दी है।
शव के मुंह का हिस्सा छोड़कर सारा शरीर बुरी तरह से जला हुआ था। पुलिस हत्या के एंगल पर जांच कर रही है। माना जा रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को वहां लाकर जला दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, जिससे कि इस वारदात का पता लगाया जा सके।





























