PRIME INDIAN NEWS ✒️H S CHAWLA
अमेरिका में विमान व हेलीकॉप्टर की आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों ही नहीं में गिर गए।
जानकारी के अनुसार अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के निकट एक विमान की हवा में हेलिकॉप्टर के साथ टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों नदी में गिर गए। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह हादसा उस समय हुआ, जब यात्री हवाई जहाज एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था।
डीसी पुलिस ने बताया कि प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई है, वह मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट का नहीं था. वहीं वाशिंगटन डीसी के सीनेटर जेरी मोरन ने कहा कि अभी जानकारी मिली है कि कंसास से आ रहा एक प्लेन क्रैश हुआ है।
जिस प्लेन की टक्कर हेलिकॉप्टर से हुई है, वह एक छोटा यात्री प्लेन था, जिसमें 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी. जब यह प्लेन हादसा हुआ, उस समय विमान में 60 लोग सवार थे।
एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर बताया है कि उन्हें खबर मिली है कि PSA द्वारा संचालित अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान, जो कि कंसास से वाशिंगटन के रीगन एयरपोर्ट पर आ रहा था, दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर आपातकाल लागू करते हुए बंद कर दिया गया है। अब तक 19 शव निकाले गए हैं।





























